Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Deoria: सुनील हत्याकांड में बड़ा खुलासा, तीसरे के दखल ने रिश्तों को किया कलंकित

देवरिया जनपद के कपरवार में सुनील हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Deoria: सुनील हत्याकांड में बड़ा खुलासा, तीसरे के दखल ने रिश्तों को किया कलंकित

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के कपरवार में सुनील हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या का कारण पति-पत्नी के रिश्तों में दरार और तीसरे व्यक्ति का दखल बना।

पुलिस के मुताबिक, सुनील की पत्नी बबली ने अपने भाई अमरजीत और पिता रामाकांत के साथ मिलकर उसकी हत्या की। घटना के पीछे पत्नी का अपने पति से पीछा छुड़ाने और किसी और से शादी करने की मंशा सामने आई है।

घटना का विवरण

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पलिया गांव निवासी बबली और सुनील की शादी छह साल पहले हुई थी। संतान न होने के कारण बबली अपने पति से नाराज रहती थी और उसे छोड़कर दूसरे व्यक्ति से शादी करना चाहती थी। सुनील इसका विरोध कर रहा था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोमवार रात बबली, उसके भाई अमरजीत और पिता रामाकांत ने मिलकर चाकू और हंसिया से सुनील की हत्या कर दी।

हत्या का खुलासा

पुलिस की पूछताछ में बबली टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल कर ली। हत्यारोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह हत्या पति-पत्नी के रिश्तों में आई दरार और पारिवारिक कलह का नतीजा है।

पुलिस का बयान

देवरिया पुलिस ने कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच पूरी कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version