Crime In Delhi: वजीराबाद में यूट्यूबर महिला से छेड़खानी, विरोध करने पर दबंगों ने पति को बेरहमी से पीटा

दिल्ली के वजीराबाद इलाके में यूट्यूबर पत्नी से छेड़खानी का विरोध करना पति को महंगा पड़ गया। दबंगों ने उसकी दो बार बेरहमी से पिटाई कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2024, 4:02 PM IST
google-preferred

दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में रहने वाली महिला यूट्यूबर ब्लॉगर के साथ दो महीने पहले हुई छेड़छाड़ का विरोध करना उसके पति को भारी पड़ गया। दबंगों ने उनके पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वजीराबाद इलाके के जगतपुर के रहने वाले प्रवीण बुराडी संत नगर से घर वापस आ रहे थे। रास्ते में कुछ दबंगों ने उसकी बाइक को हिट किया और बड़ी बेरहमी से मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

इस जानलेवा हमले में युवक के हाथ और पैर में फ्रैक्चर आया और शरीर में कई जगह गम्भीर चोटें आईं, जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

सोशल मीडिया पर ब्लॉग बनाने वाली एक महिला ने बताया कि करीब दो महीने पहले वो अपने घर से मार्केट के लिए निकली थी। वहां बैठे कुछ युवकों ने उन्हें देखकर गंदे इशारे किए, जिसका विरोध करने पर वो शांत हो गए।

ये बात उसने अपने पति को बताई, जिसके बाद पति और उसके जेठ दबंगों को समझाने गए। लेकिन दबंगों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। 

पुलिस के एक्शन के बावजूद मिल रही धमकी 

इस मामले में वजीरादाबाद थाना पुलिस ने महिला यूट्यूबर के बयान पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि पुलिस के एक्शन के बाद भी पीड़ित परिवार को दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

Published :