Crime In Delhi: आंबेडकर नगर में पत्नी की गला घोंटकर हत्या , काम के लिए घर से बाहर जाना नहीं था पसंद

दक्षिणी दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में एक व्यक्ति ने काम के लिए घर से बाहर जाने को लेकर हुए झगड़े में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2023, 6:18 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में एक व्यक्ति ने काम के लिए घर से बाहर जाने को लेकर हुए झगड़े में अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

उन्होंने ने कहा कि उनके बेटे आकाश ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात उसके माता-पिता का झगड़ा हुआ था । उसके पिता वेद प्रकाश ने उसे फोन किया तो वह प्रथम तल पर स्थित अपने कमरे से नीचे आये तो पाया कि उसके पिता उसकी मां के शव को स्नानघर से खींचते हुए ला रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि बेटे द्वारा पूछे जाने पर प्रकाश ने कबूल किया कि उन्होंने सुशीला (50) की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को बेटा अपने पिता के साथ शव को अस्पताल ले गया। उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सकों के अनुसार, जब महिला को लाया गया, वह मर चुकी थी।

एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी और कहा कि महिला के शरीर पर गला घोंटने के अलावा चोट के भी कई निशान मिले हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बेटे ने हमें बताया कि वह मदनगीर में घर की पहली मंजिल पर रहता है, जबकि माता-पिता भूतल पर रहते हैं’’ और काम के लिए घर से बाहर जाने को लेकर उनके पिता का मां के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था।

पुलिस ने आकाश के हवाले से बताया कि उसकी मां ने पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था और साकेत जिला अदालत में इसकी सुनवाई चल रही थी, लेकिन सामाजिक दबाव के चलते उाकी शादी के समय मुकदमा वापस ले लिया।

आकाश ने पुलिस को बताया, ‘‘ चूंकि मां काम के लिए बाहर गई थी तो इस बात को लेकर मंगलवार रात पापा ने उनके साथ लड़ाई की और बुधवार सुबह लगभग छह बजे पापा का मेरे पास फोन कॉल आया। ’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘जब आकाश मौके (भूतल) पर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता उसकी मां को स्नानघर से खींचते हुए ला रहे थे। उसने बताया कि ऐसा लग रहा था कि मां बेहोश है। जब आकाश ने प्रकाश से पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि सुशीला के साथ उनका झगड़ा हुआ था और उन्होंने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को स्नानघर में रख दिया।’’

पुलिस ने बताया कि बाद में बुधवार सुबह पिता-पुत्र शव लेकर अस्पताल पहुंचे। इसके बाद प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

No related posts found.