Crime in Delhi: गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान को हत्या के आरोप में पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 May 2024, 6:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: स्वर्ण पदक विजेता पहलवान को हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राष्ट्रीय राजधानी निवासी सुमीत के रूप में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हत्या के प्रयास के मामले में वांछित राज्य स्तरीय दो बार के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान सुमीत को शहर के मुकरबा चौक बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।

उसकी गिरफ्तारी तब हुई जब सुमीत ने अपने चार साथियों सागर, निखिल, देव और अनिकेत के साथ 21 अप्रैल को विष्णु नामक व्यक्ति की हत्या करने की कोशिश की। 

इस घटना में सागर ने विष्णु पर गोली चलाई थी लेकिन गोली निशाने से चूक गई। इसके बाद वे सभी मौके से भाग गए।  

पुलिस के मुताबिक सतीश सुमीत मुकरबा चौक बस स्टैंड से बस द्वारा दिल्ली से हरियाणा भागने की कोशिश कर रहा था। मुकरबा चौक बस स्टैंड पर छापेमारी की गई और सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया।

डीसीपी ने कहा कि सुमीत ने राज्य स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते। वह सागर नामक व्यक्ति का दोस्त था। गर्लफ्रेंड के मुद्दे पर सागर की पीड़ित विष्णु से दुश्मनी है।

Published : 
  • 8 May 2024, 6:17 PM IST