Crime In Delhi: वेलकम में युवक की हत्या के मामले में दो नाबालिग हिरासत में

उत्तर पूर्व दिल्ली के वेलकम इलाके में झगड़े के बाद कथित तौर एक युवक की हत्या के मामले में रविवार को दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2023, 7:01 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तर पूर्व दिल्ली के वेलकम इलाके में झगड़े के बाद कथित तौर एक युवक की हत्या के मामले में रविवार को दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की उम्र 15 वर्ष है।

पीड़ित काशिफ का आरोपियों के साथ शनिवार को मामूली सी बात पर कथित रूप से झगड़ा हो गया था। पुलिस ने बताया कि उसने आरोपी को पेंचकस से डराया और उससे दूर रहने की चेतावनी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, ‘‘पीड़ित और आरोपी के बीच हाथापाई हो गई। एक आरोपी ने काशिफ से पेंचकस छीन लिया और उसके सीने पर कई वार किए।’’

घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। पीड़ित को जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में काशिफ की छाती पर दो घातक घाव मिले हैं।

No related posts found.