Crime in Delhi: दिल्ली में किराएदार की हत्या , मकान मालिक फरार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में बुधवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति अपने किराए के मकान में मृत पाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2024, 7:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में बुधवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति अपने किराए के मकान में मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान सुभाष के रूप में हुई है और मामले में संदिग्ध उसका मकान मालिक फरार है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय टिर्की ने कहा,‘‘सुबह 7.15 बजे, करावल नगर इलाके के अंबेडकर विहार में एक घर में शव होने का कॉल पीसीआर को आया।’’

पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सुभाष का शव पाया। उन्होंने बताया कि शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं थी।

टिर्की ने कहा, ‘‘पीड़ित मजदूर के रूप में काम करता था। घर का मालिक सतीश भड़ाना इस मामले में संदिग्ध है और वह फरार है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भड़ाना दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टिर्की ने कहा कि अपराध और फोरेंसिक विभाग की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और भड़ाना को पकड़ने और अपराध के पीछे की परिस्थितियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

Published : 
  • 20 March 2024, 7:02 PM IST