

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) से मैकेनिक के पद से सेवानिवृत्त 72 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह उसके घर में दो हमलावरों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) से मैकेनिक के पद से सेवानिवृत्त 72 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह उसके घर में दो हमलावरों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि न्यू अशोक नगर के एक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल कर सूचना दी थी कि किसी ने उनके पिता की हत्या कर दी है।