Crime in Bihar: पटना में मोबाइल टावर से बैटरी चुरा रहे बदमाशों ने दरोगा को मारी गोली

डीएन ब्यूरो

पटना के बेउर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक दरोगा को गोली मार दी। जिससे इलाके में सनसनी का माहौल पैदा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना में अपराधियों ने दारोगा के हाथ में गोली मारी
पटना में अपराधियों ने दारोगा के हाथ में गोली मारी


पटना: बिहार में बेखौफ घूम रहे बदमाशों ने पुलिस पर हमले की चौंकाने वाली वारदात को अंजाम दिया है। राजधानी पटना के बेउर इलाके में बेखौफ बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल दरोगा की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गई है। पुलिस टीम अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है।

 यह घटना बेउर थाना क्षेत्र के बेउर मोड़ के पास की है। घटना में घायल दारोगा की पहचान फूलन राम के रूप में हुई है। उनके दाहिने हाथ के कोहनी में गोली लगी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीती रात करीब 2 बजे बेउर पुलिस को सुचना मिली कि बेउर मोड़ के पास एक गली में स्थित कुछ लोग टेलीकॉम टावर से बैटरी चोरी कर रहे हैं। इस सूचना पर थाना गश्ती टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही चोरी कर रहे अपराधियों ने पुलिस पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक गोली दारोगा फूलन राम के हाथ में लगी और वह घायल हो गए। इस बीच पुलिस ने भाग रहे अपराधियों में से तीन अपराधियों को धर दबोचा।  

पुलिस अधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि दरोगा फूलन राम के दाहिने हाथ में गोली लगी है और उनकी स्थिति फिलहाल ठीक है। अंधेरे का फायदा उठाकर चार अपराधी भागने में सफल हो गए लेकिन गोलीबारी करने वाले फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्टल और एक खोखा बरामद हुआ है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।










संबंधित समाचार