भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा T-20 आज, क्या भारत रचेगा इतिहास..

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैड के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच का मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे खेल जायेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2018, 12:08 PM IST
google-preferred

कार्डिफ: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैड के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच का मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है। पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीत दर्ज की थी। पहले मैच में कुलदीप यादव ने 24 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि के एल राहुल ने नाबाद शतक लगाया।

भारत और इंग्लैंड के बीच इससे पहले तक पांच टी-20 सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 3 सीरिज इंग्लैंड ने अपने नाम किया तो वहीं सिर्फ एक सीरिज पर भारत ने कब्जा किया है। अगर भारतीय टीम आज इंग्लैंड को हरा देती है तो वो पहली बार इंग्लैंड की जमीं पर टी-20 सीरीज खिताब अपने नाम कर लेगी। 

बता दें कि यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे खेल जायेगा। वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आज के खेल पर बारिश बाधा डाल सकती है। 

Published : 

No related posts found.