भाजपा के सुशासन के दावों पर माकपा नेता का बड़ा प्रहार, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र चौधरी ने त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस साल मार्च में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से पूर्वोत्तर के इस राज्य में 16 हत्याएं हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

माकपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र चौधरी
माकपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र चौधरी


अगरतला: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र चौधरी ने त्रिपुरा में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस साल मार्च में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से पूर्वोत्तर के इस राज्य में 16 हत्याएं हो चुकी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौधरी ने  संवाददाताओं से कहा कि 10 मार्च के बाद राज्य में हत्याओं के अलावा आत्महत्या के 78 मामले, दुष्कर्म के 12, छेड़छाड़ के 137 और घरेलू हिंसा के 17 मामले दर्ज किये गये।

उन्होंने कहा कि दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य में बढ़ता अपराध इसकी समग्र कानून-व्यवस्था को दर्शाता है और पार्टी के सुशासन के दावों की पोल खोलता है।

माकपा नेता ने कहा कि लंबे समय तक सूखे की स्थिति और मनरेगा कार्यों में कमी के कारण ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।










संबंधित समाचार