दिल्ली में कोरोना के नए मामले आए सामने, देखिये आंकड़ो को लेकर ये ताजा अपडेट

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 214 नए मामले सामने आये और संक्रमण दर बढ़कर 11.82 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2023, 9:59 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 214 नए मामले सामने आये और संक्रमण दर बढ़कर 11.82 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली।

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों ने पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार मंगलवार को 200 का आंकड़ा पार किया।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को 7.45 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 115 मामले सामने आये थे । रविवार को 9.13 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 153 मामले जबकि शनिवार को 4.98 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 139 नये मामले सामने आये।

देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढोत्तरी देखी गई।

नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,09,061 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,524 पर स्थिर है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि सोमवार को 1,811 जांच किए गए।

No related posts found.