Crime in UP: बाराबंकी में चचेरे भाई की बंदूक से गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात और विवाद

बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 September 2023, 5:25 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि राम नगर थाना क्षेत्र के गौरचक गांव में बृहस्पतिवार की रात रिंकू वर्मा (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

एसपी ने बताया कि शराब के नशे में मृतक के चचेरे बड़े भाई हरिओम (42) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से रिंकू वर्मा को गोली मार दी और भाग गया। रिंकू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी ने बताया कि दोनों चचेरे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

रिंकू की मां ने कहा, ''खेत को लेकर हरिओम से कहासुनी हो रही थी। वह अचानक लाइसेंसी बंदूक ले आया और मेरे बेटे के सिर में गोली मार कर भाग गया।''

Published : 
  • 22 September 2023, 5:25 PM IST

Related News

No related posts found.