Porsche Accident: पुणे केस में कोर्ट का सख्त एक्शन, आरोपी नाबालिग के पिता और दादा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

पुणे कार दुर्घटना मामले में आरोपी नाबालिग के पिता और दादा को कोर्ट ने शुक्रवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 May 2024, 6:09 PM IST
google-preferred

पुणे: कार दुर्घटना मामले में आरोपी नाबालिग के पिता और दादा को कोर्ट ने शुक्रवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इसके साथ ही पुणे क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को नाबालिग आरोपी के पिता के लिए पुणे जिला न्यायालय में पहली एफआईआर में एक प्रोडक्शन आवेदन दायर किया, जिसमें 120 बी के तहत आरोप जोड़े गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 19 मई को नाबालिग ने अपनी आलीशान कार पोर्श से बाइक पर जा रहे दो आईटी पेशेवरों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह वही एफआईआर है जिसमें ब्लड के नमूने में हेराफेरी की गई थी, जिसमें डॉक्टर और एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।

दरअसल, पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में रोजाना सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पुणे पुलिस इस मामले में पकड़े गए आरोपी नाबालिग के खून के नमूनों में 'हेरफेर' करने के आरोप में गिरफ्तार डॉक्टरों की 7 दिन की हिरासत मांग चुकी है। साथ ही पुलिस ने पुणे की कोर्ट से कहा है कि नाबालिग की ब्लड सैंपल रिपोर्ट को एक महिला के खून के नमूनों से बदला गया था।

Published : 
  • 31 May 2024, 6:09 PM IST

Advertisement
Advertisement