Uttarakhand: भ्रष्टाचार के मामले में IAS अफसर को कोर्ट ने भेजा जेल, जानिये पूरा केस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड कैडर में आये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी डॉ रामविलास यादव को भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एलडीए के सचिव भी रह चुके हैं जेल भेजे गये रामविलास (फाइल फोटो)
एलडीए के सचिव भी रह चुके हैं जेल भेजे गये रामविलास (फाइल फोटो)


देहरादून: उत्तराखण्ड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी डॉ रामविलास यादव को भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट ने जेल भेज दिया है। रामविलास यादव को देहरादून की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सतर्कता अधिकारियों ने रामविलास गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड कैडर में आये डॉ यादव पर आय की तुलना में अनुपातहीन सम्पत्ति रखने के आरोप हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उत्तराखण्ड सरकार को संस्तुति की थी। डॉ यादव लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव भी रह चुके हैं।

इसके बाद अप्रेल 2022 में उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। विजिलेंस ने गत वर्ष सितंबर में अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी थी। 

इसमें आकलन था कि रामविलास यादव के पास उनके ज्ञात आय के स्रोतों से 547 फीसदी अधिक संपत्तियां हैं। मुकदमे के बाद विजिलेंस ने उनके लखनऊ, गाजीपुर और देहरादून स्थित आवासों पर छापे मारे तथा वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज हासिल किए गए।










संबंधित समाचार