कार हादसे में मृतक आश्रित को एक करोड़ के मुआवजे का आदेश, जानिये महराजगंज के टीचर की मौत का ये मामला

महराजगंज जनपद में फरेंदा के उदितपुर में लापरवाह कार चालक की गाड़ी से अध्यापक की मौत हो गई थी। इस मामले में अदालत ने अब बड़ा फैसला सुनाया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पूरी ख़बर

Updated : 3 March 2024, 4:56 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने सड़क हादसे में मृतक के आश्रितों को 1 करोड़ 7 लाख 63 हजार 46 रुपये का मुआवजा अदा करने का आदेश दिया है। यह मामला कार चालक की लापरवाही से बाइक सवार एक एक अध्यपाक की मौत से जुड़ा हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थाना फरेंदा क्षेत्र के माध्यमिक इंटर कॉलेज उदितपुर के पास दिनांक 12 जुलाई 2021 को सरकारी विद्यालय में अध्यापन कार्य के लिये जा रहे 48 वर्षीय अध्यापक भीमराव की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। मामले में कार चालक की लापरवाही उजागर हुई।

वाहन का बीमा नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बैंक रोड गोरखपुर द्वारा किया गया था। 

बीमा कंपनी के विरुद्ध मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण महराजगंज के न्यायाधीश सैयद सरवर हुसैन रिजवी ने मृतक के आश्रितों को एक करोड़ 7 लाख 63 हजार46 रुपया अदा करने का आदेश पारित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक भीमराव पुत्र स्वर्गीय सुखराज दिनांक 12 जुलाई 2021 को अपने मोटर साइकिल नंबर यूपी 56 सी 8057 से अध्यापन कार्य के लिये माध्यमिक हरमिंदर खुर्द क्षेत्र फरेंदा जनपद महराजगंज को जा रहे थे। सुबह 7:30 बजे अभिनव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदितपुर के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही मारुति कार संख्या यूपी 56 एल/4277 का चालक कार को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया। जिससे भीमराव की मृत्यु उसी दिन हो गई।

मृतक भीमराव के वारिसान पत्नी सरोज देवी पुत्र आदित्य कुमार राव एवं पुत्रियां नूतन राव, प्रिया राव एवं खुशी राव ने अपने अधिवक्ता सीताराम तिवारी के माध्यम से याचिका प्रस्तुत कर क्षतिपूर्ति की मांग की।

याचीगण के अधिवक्ता ने तीन गवाह एवं 50 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत कर क्षतिपूर्ति की मांग की । न्यायालय द्वारा याचीगण की बहस को सुनने के पश्चात उक्त निर्णय सुनाया है।

न्यायालय के आदेशानुसार  विपक्षी बीमा कंपनी (नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बैंक रोड गोरखपुर) द्वारा ब्याज सहित कुल धनराशि एक करोड़, 24 लाख, 75 हजार, 874 रुपया न्यायालय में जमा कर दिया है। यह अब तक की अदा की जाने वाली सर्वाधिक धनराशि है।

Published : 
  • 3 March 2024, 4:56 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement