अदालत ने मंत्री सेंथिल की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई, जानिये पूरा अपडेट
चेन्नई शहर की सत्र अदालत ने तमिलनाडु के गिरफ्तार मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत बुधवार को आठ अगस्त तक बढ़ा दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: चेन्नई शहर की सत्र अदालत ने तमिलनाडु के गिरफ्तार मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत बुधवार को आठ अगस्त तक बढ़ा दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बालाजी को पुझल जेल से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रधान सत्र न्यायाधीश एस. अली के समक्ष पेश किया गया। सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को झटका, कोर्ट ने खारिज की याचिका
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में 14 जून को बालाजी को गिरफ्तार किया था और वह उसी दिन से न्यायिक हिरासत में हैं।
उनकी न्यायिक हिरासत पहले भी दो बार बढ़ाई गई थी। बालाजी की नवीनतम न्यायिक हिरासत की मियाद 26 जुलाई 2023 को समाप्त हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें प्रधान सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया
बालाजी को पूर्ववर्ती ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सरकार में परिवहन मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर पैसों के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
बालाजी मौजूदा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार में भी विद्युत, मद्यनिषेध और आबकारी विभाग का कार्यभार संभाल रहे थे। अभी वह बिना विभाग के मंत्री हैं।