

राजस्थान के करौली जिले के एक विवाहित जोड़े ने अपने खेत में कथित रूप से जहर खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान के करौली जिले के एक विवाहित जोड़े ने अपने खेत में कथित रूप से जहर खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कैला देवी थाने के थानाधिकारी रामदयाल ने बताया कि दिनेश (30) और उसकी पत्नी मीना (25) ने शनिवार शाम अपने खेत में जहर खा लिया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि “आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए और मामले की आगे की जांच की जा रही है।”
उन्होंने बताया कि दंपति के दो नाबालिग बच्चे हैं।
No related posts found.