महराजगंज में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर : 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

प्रेमी जोड़ों का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड किये गये हैं जबकि कई औरों पर भी तलवार लटका दी गई है। मामले की जाँच जारी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2017, 11:43 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में प्रमी जोड़े की आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले का खुलासा करने वाली डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर सामने आया है। इस खबर के बाद इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड  कर दिया गया है साथ ही मामले के जांच के आदेश भी दिये जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि कोल्हुई थाने के बनार्सिह जंगल में प्रेमी जोड़े पर जुल्म ढाने का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का मामला डाइनामाइट न्यूज़ सामने लाया था। इस खबर का अब बड़ा असर हुआ है। हल्का प्रभारी गोपाल शुक्ला समेत 5 पुलिस कर्मी सस्पेंड किये गये हैं जबकि कई औरों पर भी तलवार लटका दी गई है। मामले की जाँच जारी है।

No related posts found.