COVID-19 News in India: कोरोना का विकराल रूप, टूटे सारे रिकार्ड, 3 लाख 15 हजार के पार पहुंचे नए केस, ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना से बढ़ते हाहाकार के साथ कोविड-19 का विकराल रूप भी सामने आया है। कोरोना के सामने आये नये मामलों ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट

देश में जारी टीकाकरण के बीच संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा (फाइल फोटो)
देश में जारी टीकाकरण के बीच संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर हर दिन विकराल रूप में नजर आ रही और संक्रमितों की तादाद बढती जा रही है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन आदि की कमी के बीच कोरोना के नये मामले सरकार और आम जनता के लिये चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो रही है और हर रोज नये रिकार्ड सामने आ रहे हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आये कोरोना के नये मामलों ने पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कुल 3.15 लाख से अधिक रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना महामारी की चपेट में आकर 2100 से अधिक लोगों की जान गई है। भारत में प्रतिदिन तेजी से बढ़ते कोरोना के एक्टिव मामलों) के आंकड़े डरावने हैं। भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते पॉजिटिव मामलों के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है, जो चिंताजनक बात है।

आंकड़ों से जानिये देश में बीते 24 घंटों की कोरोना रिपोर्ट 

•    कुल नए मामले: 3,15,728
•    कुल मौतों की संख्या: 2,102
•    कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या:  1,59,24,806
•    कोरोना से मृतकों की कुल संख्या: 1,84,672
•    ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या: 1,34,49,406
•    कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या: 22,84,209

देश में पिछले दर्ज किये गये नये मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 59 लाख 24 हजार को पार कर गया है। अब तक 1 करोड़ 34 लाख 49 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,84,672 लोगों की जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 22,84,209 हो गई है।










संबंधित समाचार