Delhi Metro: कोरोना के कहर ने करवाए दिल्ली मेट्रो में बड़े बदलाव, अब यात्री नहीं ले पाएंगे इस सुविधा का मजा

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली मेट्रो में भी सफर करने के दौरान कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

दिल्ली मेट्रो में होंगे बड़े बदलाव (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो में होंगे बड़े बदलाव (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान मेट्रो सेवाएं भी बंद कर दी गई है। हालांकि अब जून में फिर से मेट्रो शुरू करने की खबरें आ रही है, पर इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो में कई बदलाव किए गए हैं। 

अब दिल्ली मेट्रो में पहले की तरह सफर नहीं किया जाएगा, जहां पहले मेट्रो में  लोगों की भीड़ भरी होती थी, वहीं अब काफी एहतियात बरतें जाएंगे। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद DMRC अगले सप्ताह से सीमित रूटों पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है। 

अब एसी को भी सैनिटाइज किया जाएगा। लोग एक सीट छोड़कर एक सीट पर बैठेंगे। सेंट्रलाइज्ड एयरकंडीशन से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा रहता है। इससे बचाव के लिए सभी स्टेशनों पर लगे एसी के उपकरणों को एक फीसद सोडियम हाइड्रोक्लोराइड से तैयार स्प्रे से सैनिटाइज किया जाएगा। यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।

इसके अलावा लोगों का हर एक स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा। सर्दी, जुकाम और बुखार होने की स्थिति में यात्रा की अनुमति नहीं होगी। हर यात्री को फेस पर मास्क लगाना जरूरी होगा, नहीं तो उन्हें जुर्माना देना पड़ सकता है।










संबंधित समाचार