Corona Wave: दिल्ली पुलिस में 1,000 से ज्यादा कर्मी कोरोना संक्रमित, जारी हुआ निर्देश

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस के महकमे में भी कोरोना का कहर बरसने लगा है। 1,000 ये ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली पुलिस में 1,000 से ज्यादा कर्मी कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)
दिल्ली पुलिस में 1,000 से ज्यादा कर्मी कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के आए दिन बढ़ते जा रहे है। वहीं इसी बीच सोमवार को दिल्ली पुलिस के लगभग 1,000 कर्मी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली पुलिस की जानकारी के मुताबिक, सभी संक्रमित पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन में रखा गया है और उन सभी की हालत स्थिर है।

वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि कोरोना के फैलने की सूचना सभी थानों और हेडक्वाटर्स में पहुंचा दी गई थी। इसके साथ ही सभी कर्मियों को कोरोना के नियमों का पालन करने, मास्क लगाने और अन्य चीजों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए थे। इतना सब करने के बाद भी पुलिस टीम के लोगों को कोरोना का संक्रमण फैल गया। फिलहाल सभी संक्रमित पुलिस कर्मियों का इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिसकर्मियों को भी एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं।

बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 22,751 नए कोरोना के मामले दर्ज किए है, जो पिछले साल 1 मई के बाद से सबसे ज्यादा है। राष्ट्रीय राजधानी में 1 मई को 25,219 कोरोना के मामले दर्ज किए थे।










संबंधित समाचार