दुनियाभर में बढ़ा कोरोना वायरस का संकट, अनगिनत मामलों की हुई पुष्टि

दुनियाभर में अबतक कोरोना वायरस के 4593 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें 4537 मामले चीन में सामने आए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2020, 10:26 AM IST
google-preferred

जेनेवा: दुनियाभर में अबतक कोरोना वायरस के 4593 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें 4537 मामले चीन में सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चीन में इस वायरस से 4537 लोगों के ग्रसित होने की पुष्टि हुई है। चीन में इस वायरस से अबतक 106 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने इराक को हथियारों की आपूर्ति पर लगाई रोक

रिपोर्ट के मुताबिक चीन में अबतक कोरोना वायरस के 4537 मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा थाईलैंड में 14, सिंगापुर में सात, जापान में छह, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में में पांच, कोरिया और मलेशिया में चार, फ्रांस में तीन, विएतनाम और कनाडा में दो तथा नेपाल, श्रीलंका और जर्मनी में एक-एक मामले दर्ज होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें: संधू होंगे अमेरिका में भारत के नये राजूदत 

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेडरोस अधानोम घेबेरिसस के नेतृत्व में डब्ल्यूएचओ की वरिष्ठ टीम ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और उन्हें कोरोना वायरस को लेकर अपनी ताजा रिपोर्ट सौंपी। इस टीम ने इस वायरस से लड़ने और इसे नियंत्रण में करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इस बैठक में वुहान सहित अन्य प्रांत और शहरों में कोरोना वायरस को लेकर सुधार को जारी रखने के सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया। (वार्ता)