मलेशिया में तीन लोगों में पाया गया कोरोना वायरस

डीएन ब्यूरो

मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री जुल्कीफ्ली अहमद ने मलेशिया में कोरोनावायरस से तीन लोगों के ग्रसित होने की शनिवार को पुष्टि की।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


कुआलालम्पुर: मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री जुल्कीफ्ली अहमद ने मलेशिया में कोरोनावायरस से तीन लोगों के ग्रसित होने की शनिवार को पुष्टि की।

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस के कहर से 39 की मौत,1287 संक्रमित

यह भी पढ़ें | चीन में काेरोना वायरस संक्रमित मां ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया

मलेशिया के न्यू स्ट्रैट्स टाइम्स अखबार ने अपनी रिपोर्ट में जुल्कीफ्ली अहमद  के हवाले से बताया है कि देश के दक्षिणी शहर जोहर बहरू में तीन लोगों में इस वायरस के लक्षण पाये गये हैं और ये सभी चीन के निवासी है।

यह भी पढ़ें | बीस यात्रियों में दिख रहे हैं कोरोना वायरस के लक्षण: फ्रांस

यह भी पढ़ें: चीन में कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए अनुसंधान दल का गठन

इन लोगों में यह वायरस सिंगापुर में उपचार करा रहे 66 वर्षीय एक मरीज के सम्पर्क में आने के बाद आया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार