COVID 19 News in India: कोरोना वायरस से मौतों के आंकड़े ने पैदा की दहशत, जानिए पिछले 24 घंटे का हाल

डीएन ब्यूरो

कोरोना से संक्रमितों की संख्या में भले ही कमी देखने को मिल रही हो, लेकिन मौतों के आंकड़े बेहद ही चिंताजनक होते जा रहे हैं। जानिए क्या है पिछले 24 घंटे का हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना के कारण बढ़ी मौत की संख्या (फाइल फोटो)
कोरोना के कारण बढ़ी मौत की संख्या (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या नमें गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, कोरोना महामारी की चपेट में आए लोगों के मरने का सिलसिला फिलहाल थमा नहीं है। बीते एक दिन में 4300 से अधिक कोविड मरीजों की मौत हुई है, जो कि बेहद चिंताजनक है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड 19 के 2,63,533 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हुई। 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है। 4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4,329 मौतें हुईं जो कि एक दिन में हुई सबसे ज़्यादा मौतें हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हुआ।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 9 मई के बाद से रोजाना नए मामलों में औसत गिरावट आई है। भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों में 75 फीसदी मरीज कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ में हैं। 


महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 22595 कम होकर 4,48,000 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 48,211 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 48,74,582 हो गयी है जबकि 1000 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 82,486 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 78,336 घटकर 3,62,675 हो गए और 99,651 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,00,179 हो गई है जबकि 87 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6515 हो गई है।










संबंधित समाचार