Corona Vaccine: Pfizer ने भारत में अपनी कोरोना वैक्सीन उतारने की मांगी इजाजत

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन और बहरीन की तरफ से फाइजर कंपनी ने भारत में आपातकालीन स्थिति में कोरोना वैक्सीन इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है। पढ़ें पूरी खबर

फाइजर वैक्सीन (फाइल फोटो)
फाइजर वैक्सीन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः ब्रिटेन और बहरीन की तरफ से फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन के उपयोग की अनुमति दिए जाने के बाद अब कंपनी ने भारत में भी इसे उतारने की अनुमति मांगी है।

ब्रिटेन और बहरीन में इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने अपनी कोरोना वैक्सीन के भारत में आपात इस्तेमाल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से अनुमति मांगी है।

यह भी पढ़ें | COVID 19 News in India: कोरोना से मौत के आंकड़ों में हल्की कमी, जानिए पिछले 24 घंटे में आए कितने मामले सामने

मिली जानकारी के अनुसार, फाइजर ने मंजूरी के लिए डीसीजीआई के समक्ष आवेदन पेश किया है। हालांकि, डीसीजीआई ने इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और न ही फाइजर ने इस जानकारी की पुष्टि की है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने भी इस जानकारी की न ही पुष्टि की है और न ही इसका खंडन किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइजर इंडिया ने 4 दिसंबर को DCGI को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें भारत में अपने COVID-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी की मांग की है। फर्म ने देश में आयात और बाजार के लिए फाइजर-बायोएनटेक के COVID-19 mRNA वैक्सीन BNT162b2 को अनुमति देने के लिए फॉर्म CT-18 में EUA आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें | Corona Vaccine: अमेरिका में भी मिली फाइजर के कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी, ट्रम्प ने वैक्सीन को लेकर कही ये बात










संबंधित समाचार