Corona Vaccination: पूरे देश में फ्री वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दी सफाई, जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पूरे देश में मुफ्त कोरोना की वैक्सीन को लेकर आई खबर के बाद अब सफाई दी है। जानिए किन लोगों को मिलेगी फ्री वैक्सीन और उन्होंने इसे लेकर क्या कहा। पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है। देशभर के 116 जिलों में 259 सेंटरों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। इस बीच पूरे देश में कोरोना की फ्री वैक्सीन को लेकर एक खबर आई थी। जिस पर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सफाई दी है। 

उन्होंने कहा है- पहले फेज में 3 करोड लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इनमें 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं। बाकी प्राथमिकता सूची में शामिल 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक कैसे वैक्सीन दी जाएगी, इस बारे में फैसला लिया जा रहा है।

बता दें कि इससे कुछ समय पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन पूरे देश में मुफ्त में लगाई जाएगी। आज केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि क्या लोगों को कोरोना की वैक्सीन के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे या ये मुफ्त होगा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन फ्री मिलेगी।










संबंधित समाचार