Covid-19: पढ़िये, कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का यह जरूरी बयान

DN Bureau

देश में कोविड-19 के संक्रमण का कहर जारी है। तो वहीं इस संक्रमण से रिकवरी होने वाली लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढें कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का यह जरूरी बयान।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का कहर जारी है। तो वहीं इस संक्रमण से रिकवरी होने वाली लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढें कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट पर क्या बोले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन।

कोरोना को हराने में अग्रणी भारत जल्द ही इसे देगा मात- डॉ. हर्षवर्धन

डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर कोरोना की टेस्टिंग, मरीजों की ट्रैकिंग और संक्रमितों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और मानक उपचार के प्रोटोकॉल का पालन करने की रणनीति के परिणामस्वरूप कोरोना को हराने में अग्रणी भारत जल्द ही इसे मात देगा।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों के  स्वस्थ होने की संख्या में बढ़ोतरी

बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 73,272 नये मामले सामने आये। तो वहीं कोरोना संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 69,79,423 हो गयी है। साथ ही 82,753 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए है। 










संबंधित समाचार