Corona Update: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ताजा मामले डराने वाले, जानिए ताजा अपडेट

देश में कोरोना के कहर का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कारण देश का हाल चिंताजनक होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के ताजा आंकडें डराने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2021, 10:37 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश में इस वक्त फिर से कोरोना की लहर चल पड़ी है। आए दिन के ताजा आंकड़ें और ज्यादा चिंताजनक होते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,34,692 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गई है। वहीं इस दौरान रिकॉर्ड 1,23,354 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,26,71,220 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 16 लाख को पार कर 16,79,740 हो गए हैं। 1341 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले पाए गए हैं और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 17,996 बढ़कर 6,39,642 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 45,335 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 30,04,391 पहुंच गई है जबकि 398 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 59,551 हो गया है।

हालांकि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के कहर से बचाव के लिए तमाम पाबंदियां व सख्ती भरे कदम उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र और देश की राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू समेत अन्य सख्त उपायों का ऐलान किया जा चुका है।