Rae Bareilly: लगातार बीमार चल रहे कैदी की अस्पताल में मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के जिला कारागार में बंद कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 January 2023, 5:17 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के जिला कारागार में बंद कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गयी।

जिला कारागार अधीक्षक अविनाश गौतम ने आज शुक्रवार को बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध बन्दी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी है।बताया गया कि लूट के मुकदमों का अभियुक्त और जिला कारागार का कैदी ऐजाज उर्फ जावेद उर्फ मुजम्मिल (46) जो कि पिछले वर्ष के मई माह से जिला कारागार रायबरेली के चिकित्सालय में लगातार उपचाराधीन निरुद्ध था।

इसे पुलिस मुठभेड़ के बाद जेल में बंद किया गया था यहां आने के बाद यह बीमार चल रहा था जिसे यहाँ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बीमारी के कारण वह काफी कमजोर हो गया था। (वार्ता)

Published : 
  • 20 January 2023, 5:17 PM IST

Related News

No related posts found.