महराजगंज जिले में तस्करी के मामलों में लगातार उछाल, स्मगर्लस हुए बेलगाम, पुरंदरपुर से गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्कर पहुंचा जेल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुरन्दरपुर पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुरन्दरपुर पुलिस की गिरफ्त में तस्कर
पुरन्दरपुर पुलिस की गिरफ्त में तस्कर


फरेंदा (महराजगंज): जनपद में तस्करी के लगातार बढ़े रहे मामलों के साथ ही पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई भी जारी है। लेकिन स्मगर्लस भी बेलगाम होते जा रहे हैं। नित नये मामलों से पर्दा उठ रहा है। पुरन्दरपुर पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार शाम को थाना प्रभारी पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव, एसआई रामजियावन यादव, विनीत यादव गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर के जरिए एक व्यक्ति के पास अवैध गांजा होने की पुलिस को सूचना मिली।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरैया बरगदवा के बगीचे में एक व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 690 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम राममिलन दास निवासी महुअवा महुई थाना फरेन्दा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध सं. 212/2023 की धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।










संबंधित समाचार