उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल बोले- प्याज पर लगाए गए निर्यात शुल्क की गलत तस्वीर पेश कर रहे विरोधी

डीएन ब्यूरो

उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि कुछ ‘‘राजनीतिक विरोधी’’ प्याज पर लगाए गए निर्यात शुल्क को लेकर ‘‘गलत तस्वीर’’ पेश कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल
उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल


नयी दिल्ली:  प्याज पर लगाए निर्यात प्रतिबंधों के बीच किसानों के हित के लिए सरकार ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्याज की खरीद फिर शुरू कर दी है।

इस खरीद से सरकार को ‘बफर स्टॉक’ तैयार करने में मदद मिलेगी।

सरकार ने कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए 19 अगस्त को प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया था। यह निर्यात शुल्क 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर जारी रहेगा।

 

 

वाणिज्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों से कहा कि प्याज पर निर्यात शुल्क लगाने के साथ ही सरकार ने ‘बफर स्टॉक’ के लिए किसानों से अतिरिक्त दो लाख टन प्याज खरीदने का फैसला किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोयल ने कहा, ‘‘ऐसा किसानों के हितों की रक्षा के लिए किया गया। इससे किसानों को बेहतर कीमत मिलेगी।’’

सहकारी समितियां नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नेफेड) महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में प्याज खरीद कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि खरीद 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की निर्धारित दर पर की जा रही है।










संबंधित समाचार