संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर को जयंती की पूर्व संध्या पर किया याद, जानें खास बातें

संविधान निर्माता की जयंती की पूर्व संध्या पर फरेंदा के राजकीय कन्या इंटर पर एक कार्यक्रम में उनके व्यक्त्वि व कृतित्व पर समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने प्रकाश डाला। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2024, 8:28 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब की जयंती के पूर्व संध्या पर राजकीय कन्या इंटर कालेज में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 

बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने कहा कि केवल जाति के नहीं अपितु इस राष्ट्र के महान नेता बाबा साहेब थे।
प्रवासी कार्यकर्ता राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य सौम्या गुप्ता ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ता समाज के धरोहर होते हैं। जब समाज में कुछ विकृति आती है तो विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता अपना पूरा योगदान देकर उस विकृति को दूर करने का प्रयास करते हैं।

इस दौरान पूर्व सभासद नंदू पासवान, जिला संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, आधारशिला वृद्धा आश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटिहार विक्रांत अग्रहरि, समाज सेवी शिवम जायसवाल, शिवम,अनुराग, आशुतोष सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।