कांस्टेबल पत्नी का दीवान से अवैध संबंध की शिकायत लेकर एसपी से मिला पति, न्याय की लगाई गुहार, जानिए पूरा मामला

महराजगंज जनपद के एक थाने पर तैनात दीवान का दिल उसी थाने पर तैनात एक महिला कांस्टेबल पर आ गया। यही नहीं खुलेआम वह इसके घर में बच्चों के साथ भी रहने लगा। अचानक पति आया तो उसके होश उड़ गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2024, 5:46 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जनपद में इन दिनों एक दीवान और एक महिला कांस्टेबल की मोहब्बत भरी कहानी चर्चाओं में बनी है। हद तो तब हो गई एक नहीं लगातार दो बार महिला कांस्टेबल का पति जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना से मिलकर फरियाद लगा चुका है कि दीवान से मेरी पत्नी को बचा लीजिए साहब। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जनपद के एक थाने पर तैनात दीवान का दिल इसी थाने पर तैनात एक महिला कांस्टेबल पर आ गया।

बस फिर क्या था जिस घर में महिला कांस्टेबल अपने बच्चों के साथ रहती थी वहां दीवान ने भी अपना बसेरा बना लिया। गोरखपुर के एक थाना क्षेत्र का निवासी उसका पति अचानक सात अगस्त की  रात करीब आठ बजे पत्नी-बच्चों से मिलने पहुंच गया। इसके बाद का जो नजारा पति ने देखा तो आग बबूला हो गया। पति ने इसकी शिकायत जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना से की।

सुनवाई न होने की दशा में आज गुरूवार को पुनः पति ने एसपी के यहां अपनी पत्नी व दीवान पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। एसपी को दिए तहरीर में पति ने बताया कि जब मैं सात अगस्त को पत्नी के पास पहुंचा तो वहां नजारा ही कुछ अलग था। मैंने दीवान से पूछा कि तुम यहां क्या कर रहे हो, जिस पर उसने कहा कि अपनी पत्नी से पूछो। पत्नी से पूछने पर दोनों जान से मारने की धमकी देने लगे।

इसका मैं जब वीडियो बनाने लगा तो दोनों आग बबूला हो गए और हमें धक्का देते हुए कमरे से बाहर निकाल दिए। पत्नी के इस कृत्य से काफी परेशानी व अपमानित महसूस कर रहा हूं। पति ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।