उन्नाव: फांसी के फंदे से लटकता मिला सिपाही का शव, पुलिस अधिकारी दंग

डीएन ब्यूरो

यूपी के उन्नाव में एक सिपाही का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्म छवि
प्रतीकात्म छवि


उन्नाव: जिले में पुलिस लाइन (Police Line) में तैनात एक सिपाही का शव उसके कमरे में फांसी पर लटकता मिला है। मृतक सिपाही बागपत (Baghpat) जिले का रहने वाला है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सिपाही (Constable) के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। 

2019 में हुई थी प्रदीप की भर्ती
डाइनामाइट संवाददाता
के मुताबिक बागपत के रहने वाले प्रदीप राठी की यूपी पुलिस में भर्ती साल 2019 में हुई थी। प्रदीप राठी की ड्यूटी पुलिस लाइन में थी। शनिवार को देर शाम प्रदीप राठी (Pradeep Rathi) ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो उनका एक साथी पता लगाने के लिए उनके रूम पर चला गया। साथी ने देखा कि प्रदीप का शव कमले में फांसी से लटका हुआ है। 

यह भी पढ़ें | UP में पांच बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, सऊदी करंसी और भारतीय पासपोर्ट बरामद

किराये के मकान में रहता था प्रदीप
प्रदीप राठी उन्नाव पुलिस लाइन (Unnao Police Line) के जेडी ऑफिस (JD Office) में ड्यूटी करते थे। अधिकतर प्रदीप की ड्यूटी रात की शिफ्ट में लगती थी। सिपाही प्रदीप की शादी नहीं हुई थी और पुलिस लाइन के बगल में किराए का मकान लेकर रहते थे। 

थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी कोतवाली सदर प्रमोद मिश्रा (Pramod Mishra) ने कहा कि सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई थी। उनके परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। प्रमोद ने कहा कि सिपाही की मौत कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | UP News: उन्नाव में युवक की निर्मम हत्या, जानिये पूरी वारदात










संबंधित समाचार