युगांडा में कांस्टेबल ने भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या की, जानिये पूरा मामला

पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा की राजधानी कंपाला में एक पुलिस कांस्टेबल ने 21 लाख शिलिंग (46,000 रुपये) के कर्ज को लेकर चोरी की एके-47 राइफल से 39 वर्षीय भारतीय साहूकार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त आरोपी कांस्टेबल ड्यूटी पर नहीं था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 May 2023, 3:50 PM IST
google-preferred

जोहानिसबर्ग:  पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा की राजधानी कंपाला में एक पुलिस कांस्टेबल ने 21 लाख शिलिंग (46,000 रुपये) के कर्ज को लेकर चोरी की एके-47 राइफल से 39 वर्षीय भारतीय साहूकार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त आरोपी कांस्टेबल ड्यूटी पर नहीं था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपाला मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि 30 वर्षीय इवान वाबवायर को 12 मई को उत्तम भंडारी पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

कंपाला के अखबार ‘डेली मॉनिटर’ की खबर के अनुसार, घटनास्थल से मिले वीडियो फुटेज में यह नजर आ रहा है कि वाबवायर ने किस तरह से भंडारी पर बेहद करीब से कई बार गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि भंडारी टीएफएस वित्तीय सेवा कंपनी का निदेशक था और वाबवायर उसका ग्राहक था।

खबर के अनुसार, कांस्टेबल ने कंपनी से जो राशि उधार ली थी उसे लेकर दोनों के बीच गलतफहमी थी। जब वाबवायर को 12 मई को उसके कर्ज की राशि के बारे में बताया गया तो उसने कथित रूप से भंडारी से झगड़ा करना शुरू कर दिया और दावा किया कि राशि को बढ़ाकर बताया गया है।

कंपाला मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता पैट्रिक ओनयांगो ने ‘डेली मॉनिटर’ को बताया कि भंडारी को गोली मारने के बाद वाबवायर अपनी एके-47 राइफल वहीं छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने घटना स्थल से 13 गोलियां बरामद की हैं।

पुलिस ने बताया कि वाबवायर पहले मानसिक रोग से ग्रस्त रहा है और मानसिक स्वास्थ्य के कारण दो बार अस्पताल में भर्ती होने के बाद उस पर पांच साल तक हथियार रखने पर पाबंदी लगाई गई थी।

खबर के अनुसार, वाबवायर को अभी पूर्वी युगांडा में बुसिया थाने में रखा गया है। वाबवायर ने कमरे में साथ रहने वाले अपने साथी पुलिसकर्मी से यह राइफल चुराई थी।

समाचार पोर्टल ‘नील पोस्ट’ की खबर के अनुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक जेफ्री तुमुसिमे कात्सिगाजी ने युगांडा में भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें आश्वस्त किया।

युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने सुरक्षा बलों से जवाब मांगा है कि ‘‘कैसे किसी ‘ऑफ ड्यूटी’ पुलिसकर्मी को हथियार मिल गया।’’

Published : 
  • 15 May 2023, 3:50 PM IST

Related News

No related posts found.