सोनभद्र में सिपाही ने खाया कीटनाशक पदार्थ, महकमे में मचा हड़कंप

यूपी के सोनभद्र में रविवार सुबह को सिपाही द्वारा कीटनाशक निगलने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2024, 8:46 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद में रविवार सुबह ओबरा कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 09 में  एक सिपाही ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आरक्षी को आनन-फानन में अस्पताल में  भर्ती कराया जहां सिपाही की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला ओबरा कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 09 का है। सिपाही की पहचान गाजीपुर निवासी राहुल यादव के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार राहुल यादव ओबरा कोतवाली में आरक्षी पद पर तैनात है। उसने अपने आवास पर कीटनाशक पदार्थ सेवन किया जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी।  उसने स्वयं अपने साथी पुलिसकर्मी को सूचना दी। 

वही घटना की जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई और तत्काल स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिस कर्मियों ने आरक्षी को ओबरा स्थित ओबरा परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज़ डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षी राहुल यादव अपने निजी कारणों को लेकर परेशान था। टेंशन में आकर उसने रविवार सुबह अपने आवास में कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। 

डा. मधुबाला ने बताया कि सिपाही राहुल यादव ने मच्छर मारने की दवा का सेवन कर लिया था। यहां आने पर तत्काल ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया। अब मरीज़ की हालत खतरे से बाहर है।

Published :