महराजगंज: सरकार के नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी, धरना-प्रदर्शन कर जताया विरोध

डीएन ब्यूरो

सरकार के नीतियों के खिलाफ़ कांग्रेसियों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया और जमकर सरकार पर हल्ला बोला। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर

सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे कोंग्रेसी
सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे कोंग्रेसी


महराजगंजः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आहृवान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को एसबीआई व एलआईसी के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में कांग्रेसियों ने सरकार व आडानी के विरोध में नारेबाजी किया। कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय से लेकर स्टेट बैंक होते हुए मेन चैराहा और बैकुंठपुर स्थित एलाईसी आफिस तक पैदल मार्च किया। वहां धरने पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेसियों का सरकार पर हल्ला बोल
कांग्रेसियों ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया कि मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण आडानी ग्रुप ने देश को लूटा है और एलआईसी व एसबीआई को इनवेस्टमेंट के नाम पर डूबो कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में बोली कांग्रेस, पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार से पूरी जनता नाराज

मोदी सरकार ने चुनिंदा अरबपतियों को दिया फायदा
कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कुछ चुनिंदा अरबपतियों को फायद पहुंचाने की नीयत से पूरा देश व खासकर मध्यम वर्ग के लोग चिंतित है। मोदी सरकार ने अडानी समूह में एलआईसी व एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों से बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश करवाएं है।

कांग्रेसियों ने कहा कि अडानी की वजह से एलआईसी के 29 करोड़ पालिसी धारक और एसबीबाई के 45 करोड़ खाता धारकों पर प्रभाव पड़ा है। जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था समाप्त होने के कगार पर है। आम जनता अपने को लाचार महसूस कर रही है। भारतीयों के गाढ़ी कमाई को सरकार ने दोनों उपक्रमों में जमा धन को गौतम अडानी के कम्पनी में निवेश कर जनता के साथ विश्वासघात किया है। जिसका खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की, जमकर हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस दौरान विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह, आलोक प्रसाद, त्रिभुवन नारायण मिश्रा, जयंती प्रसाद मौर्य, विनोद सिंह, अमरजीत प्रसाद, वीराज वीर अभिमन्यू व संदीप कन्नौजिया सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार