कांग्रेस 21 सितंबर को ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करेगी
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 21 सितंबर को होने वाले ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भुवनेश्वर: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 21 सितंबर को होने वाले ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिककांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा ने कहा कि पार्टी के विधायक चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे क्योंकि जिस दिन मतदान होगा उस दिन पश्चिमी ओडिशा का प्रमुख त्योहार नुआखाई है।
यह भी पढ़ें |
रविवार को होगी कांग्रेस विधायकों की बैठक, तय होगा पंजाब सरकार का मंत्रिमंडल
मिश्रा ने कहा, “दुर्भाग्य से, मुख्यमंत्री ने 21 सितंबर को विधानसभा सत्र बुलाया है। विरोध के बावजूद, सरकार ने हमारी समस्या नहीं सुनी। उस दिन विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के विधायक शामिल नहीं हो सकेंगे। यह पश्चिमी ओडिशा के प्रति सौतेला रवैया है।”
गत 12 मई को बिक्रम केशरी अरुखा के इस्तीफे के बाद से विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली का चुनावी दंगल जारी: MCD चुनाव में कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट