कांग्रेस ने 2024 के विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीवारों की सूची जारी की
कांग्रेस ने अगले वर्ष होने वाले कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बेंगलुरु: कांग्रेस ने अगले वर्ष होने वाले कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य विधान परिषद में पांच निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें |
Karnataka: देवेगौड़ा ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कर्नाटक की जनता का पैसा पांच राज्यों के चुनाव में किया खर्च
दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार हैं-नॉर्थ ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र से डॉ बी चंद्रशेखर बी और बेंगलुरु सीट से रामोजी गौड़ा।
कांग्रेस ने बेंगलुरु शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पुट्टन्ना, साउथ वेस्ट शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से के के मंजूनाथ और साउथ ईस्ट शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डी टी श्रीनिवास को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक के मंत्रियों और नेताओं से मिलेगा कांग्रेस नेतृत्व, जानिये पूरा अपडेट