राहुल गांधी ने की गोरखपुर मेडिकल कालेज हादसे के मृतकों के परिजनों से मुलाकात

डीएन संवाददाता

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई बच्चों की मौत के मामले में मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गोरखपुर पहुंचे।

   मृतक के परिजनों से मुलाकात  करते  राहुल गांधी
मृतक के परिजनों से मुलाकात करते राहुल गांधी


गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कालेज की त्रासदी का जायजा लेने के लिए गोरखपुर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बाघा गाड़ा गांव में मृत मासूम के परिजन ब्रह्मदेव यादव से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।  राहलु ने पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद और नौकरी देने का भरोसा दिया।

ब्रह्मदेव यादव के दो जुड़वा बच्चे बीआरडी मेडिकल कलेज में हुई त्रासदी के दौरान अकाल मौत के मुंह में समा गये थे। इन दोनों बच्चों की उम्र 8-8 साल थी।  

यह भी पढ़ें: सोनिया और राहुल गांधी ने गोरखपुर में बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताया

यह भी पढ़ें: गोरखपुर अस्पताल में 30 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन?

इस दौरे पर राहुल गांधी के साथ राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के गोरखपुर जिलाध्यक्ष सैयद जमाल व बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद हैं। बाघा गाड़ा गांव के बाद राहुल ने मलांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी के साथ गोरखपुर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यहां से 5 बार सांसद रह चुके हैं। इसके बावजूद उन्होंने अस्पताल के लिए कुछ नहीं किया।

 










संबंधित समाचार