

गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आज पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया।
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के आज पहली बार गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजारत दौरे पर गये हैं। यहां सबसे पहले राहुल ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया।
अपने गुजरात दौरे के दौरान राहुल पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे साथ ही अपने पार्टी को एक नया रूप और मजबूती देने पर बातचीत भी करेंगे। राहुल शाम को अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय सभागार में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल ने यहां कि विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिए गए थे, जिनमें सोमनाथ मंदिर भी शामिल था।
No related posts found.