Congress President: कांग्रेस ने लिया यू टर्न, पार्टी ने अगले अध्यक्ष का चुनाव टाला, जानिये वजह

कांग्रेस ने आज ही के अगले अध्यक्ष के लिये जून में चुनाव कराने का ऐलान किया था लेकिम चंद घंटों के बाद ही पार्टी ने ये चुनाव चुनाव टालने का निर्णय ले लिया। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढिये इसकी वजह

Updated : 10 May 2021, 3:42 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने आज आयोजित वर्किंग कमेटी के बैठक में अगले अध्यक्ष के लिये जून में चुनाव कराने का ऐलान किया था लेकिन चंद घंटों के बाद ही पार्टी ने ये चुनाव चुनाव टालने का निर्णय ले लिया है। कांग्रेस का कहना है कि देश में जारी कोरोना महामारी से उत्पन्न हालात को देखते हुए अध्यक्ष पद के लिये घोषित चुनाव स्थगित कर दिया गया है। 

कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में आज दोपहर पार्टी के अध्यक्ष पद के लिये 23 जून को चुनाव कराने का फैसला लिया गया था। पार्टी के इस आंतरिक चुनाव की घोषणा कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की, जिस पर पहले सहमति भी बनी थी लेकिन बताया जाता है कि बाद बाकी सदस्यों ने इसका विरोध किया।

जानकारी के मुताबिक बैठक में कुछ सदस्यों का मानना था कि देश में कोरोना संकट के परिदृश्य को देखते हुए चुनाव कराना सही नहीं होगा। पिछली बैठक में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने 23 जून को मतदान की तिथि दी थी। बताया जा रहा है कि अब  कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का अगला कार्यक्रम और तिथि कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा तय किया जाएगा।

बता दें कि आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी। इससे पहले आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि जब हम 22 जनवरी को मिले तो हमने तय किया कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जून के अंत तक पूरी हो जाएगी। 

Published : 
  • 10 May 2021, 3:42 PM IST

Related News

No related posts found.