कांग्रेस का बड़ा ऐलान- यूपी समेत सभी चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को किया स्थगित, जानिये इसकी वजह

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने यूपी समेत अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला लिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव (फाइल फोटो)
केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं और वोटों के लिये जोर-शोर से चुनावी रैलियां भी आयोजित की जा रही है। सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला किया है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश में दो हफ्तों तक कोई बड़ी चुनावी रैली न करने का निर्णय लिया है। 

कांग्रेस पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने नई दिल्ली में बड़ी चुनावी रैलियों को स्थगित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। 

यह भी पढ़ें | कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने पीएम मोदी औप अमति शाह को लिया निशाने पर, जानिये क्या कहा

के.सी. वेणुगोपाल के मुताबिक कांग्रेस ने राज्य इकाइयों से अपने राज्यों में कोरोना की स्थिति का आकलन करने के बाद चुनावी रैलियां आयोजित करने पर निर्णय लेने के लिए कहा है। कोरोना के बढते खतरे को देखते हुए कांग्रेस किसी भी चुनावी राज्य में बड़ी रैलियां नहीं करेगी।

बता दें कि देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिये नये प्रतिबंधों का ऐलान किया है। यूपी में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में डेढ़ गुना बढ़ोतरी दर्ज की है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में ओमिक्रोन के 23 नये मामले सामने आये। इससे पहले सोमवार को राज्य में कोरोना के कुल 572 रोगी मिले थे। मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 992 हो गई।

यह भी पढ़ें | यूपी की बिगड़ी कानून-व्यवस्था और हिंसा को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है। पूरे देश में अभी एक्टिव मामलों की कुल संख्या 214,004 है। 










संबंधित समाचार