Punjab: कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को फोन पर मिली धमकी, अमृतपाल के खिलाफ बोलना बंद करने को कहा

पंजाब कांग्रेस के लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को दावा किया कि उन्हें फोन पर यह धमकी मिली है कि यदि उन्होंने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया तो इसके गंभीर अंजाम भुगतने पड़ेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2023, 6:34 PM IST
google-preferred

लुधियाना: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते एवं कांग्रेस के लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को दावा किया कि उन्हें फोन पर यह धमकी मिली है कि यदि उन्होंने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया तो इसके गंभीर अंजाम भुगतने पड़ेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिट्टू तीन बार के सांसद हैं। वह बेअंत सिंह के पोते हैं, जिनकी 1995 में हत्या कर दी गई थी।

बृहस्पतिवार को अमृतपाल के समर्थकों ने अवरोधकों को तोड़ दिया और अजनाला में एक पुलिस थाना परिसर में घुस गये थे। उनमें से कुछ के हाथों में तलवारें और बंदूकें थीं। समर्थक, अमृतपाल के गिरफ्तार सहयोगी लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को रिहा करने की मांग कर रहे थे।

अपहरण का आरोपी लवप्रीत शुक्रवार को जेल से बाहर आया है।

लुधियाना के सांसद ने कहा कि उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी है। बिट्टू अभी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में शामिल हो रहे हैं।

बिट्टू ने कहा, ‘‘कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मुझे अमृतपाल सिंह के खिलाफ बोलना बंद कर देना चाहिए, अन्यथा गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।’’

दुबई से लौटा अमृतपाल सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख है। इस संगठन की स्थापना अभिनेता दीप सिद्धू ने की थी, जिनकी पिछले साल फरवरी में एक सड़क हादसे में मौत हो गई।

घुमर मंडी पुलिस चौकी, लुधियाना के प्रभारी उप निरीक्षक सतनाम सिंह भुल्लर ने कहा कि उन्हें बिट्टू को फोन पर मिली धमकी के बारे में एक शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

No related posts found.