राहुल गांधी ने कविता के जरिए PM मोदी पर कसा तंज, लिखा- PM ‘हमारे दो’ के, फिर किसान का क्‍या? पढ़िये पूरी कविता

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में आज राहुल गांधी जंतर-मंतर पहुंचे थे। राहुल गांधी ने किसानों को लेकर सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर कर पीएम मोदी पर जोरदार तंज कसा। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढ़िये क्या लिखा राहुल गांधी ने

जंतर मंतर पर किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी
जंतर मंतर पर किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन के लिये आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी जंतर-मंतर पहुंचे थे। राहुल के अलावा अन्य विपक्षी दलों के नेता भी जंतर-मंतर गये थे। इस बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए एक कविता के जरिये पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। 

ट्विटर पर शेयर की गई एक कविता के जरिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार तंज कसा है। राहुल ने कहा है कि चूल्हा भले ही मिट्टी का हो और मिट्टी किसी तालाब की हो लेकिन उस तालाब पर हक केवल दो लोगों का है। इस कविता के जरिये राहुल ने उन्होंने किसानों के मुद्दे पर मुंह मोड़ने और दो लोगों के लिए काम करने का भी आरोप मोदी सरकार पर लगाया है। 

राहुल गांधी ने कविता के अंत में लिखा कि हम यानि वे और कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। राहुल गांधी की शेयर की गई कविता की अंतिम पंक्तियां कुछ इस तरह है  “PM ‘हमारे दो’ के फिर किसान का क्‍या? किसान के लिए हम हैं!”
 










संबंधित समाचार