कोरोना चुनौती के साथ ही अवसर भी: राहुल

राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना महामारी (कोविड-19) बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन इस संकट का समाधान खोजने का देश के विशेषज्ञों के लिए एक अवसर भी है।

Updated : 18 April 2020, 10:22 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना महामारी (कोविड-19) बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन इस संकट का समाधान खोजने का देश के विशेषज्ञों के लिए एक अवसर भी है।

गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि यह महामारी देश में बड़ा संकट उत्पन्न करने के साथ ही विशेषज्ञों के लिए बड़ा अवसर भी लेकर आया है। उन्होंने कहा “कोविड-19 महामारी बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन यह एक अवसर भी है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “हमें अपने वैज्ञानिकों, इंजीनियरों तथा डाटा विशेषज्ञों के दल को इस संकट के समाधान के लिए नवोन्मेष प्रयोग कर उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। (वार्ता)

Published : 
  • 18 April 2020, 10:22 AM IST