चीनी सेना से भिड़ंत में भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो

डीएन ब्यूरो

पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीनी सेना से भिड़ंत में बीस से अधिक भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कुछ सवाल पूछे है। पढिये, पूरी खबर..

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)


 

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में स्थित सीमा पर चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई खूनी झडप में देश के 20 जाबाजों की शहादत के बाद चिंता जताते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीखे सवाल पूछे हैं।

 

 

इससे पहले कांग्रेस नेताराहुल गांधी ने बुधवार को एक ट्वीट कर पीएम से सवाल पूछे थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि बस, अब बहुत हुआ। हम सच जानना चाहते हैं कि आखिर क्या हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं? ट्वीट के बाद राहुल गांधी ने एक वीडियो के जरिये पीएम मोदी से सवाल किये हैं।

भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख में हुई खूनी झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद देश में गम और गुस्से का माहौल है। देश के कुछ हिस्सों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। 










संबंधित समाचार