Assembly Elections: पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों के लिये कांग्रेस की अहम बैठक कल, उम्मीदवारों पर होगा ये फैसला

देश के पांच राज्यों में चरणबद्ध तरीके से होने वाले विधान सभा चुनावों के लिये कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी द्वारा कल एक अहम बैठक का आयोजन किया जायेगा। पढिये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 10 March 2021, 6:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में चरणबद्ध तरीके से होने वाले विधान सभा चुनावों के लिये कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी द्वारा कल एक अहम बैठक का आयोजन किया जायेगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक का आयोजन किया जायेगा।

कांग्रेस की इस बैठक में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और असम में चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जायेगा। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में पश्चिम बंगाल और असम के दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिये उन्मीदवारों के नाम का भी फैसला किया जायेगा। जबकि अन्य राज्यों के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा।

हाल ही में कांग्रेस ने अपेक्षित सीटें नहीं मिलने के बावजूद तमिलनाडु में द्रमुक के साथ गठबंधन पर मुहर लगाई है।  
 

Published : 
  • 10 March 2021, 6:38 PM IST

Related News

No related posts found.