कांग्रेस की छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील

कांग्रेस ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मतदाताओं से अपने मत का बेहतरीन उपयोग करने तथा कांग्रेस सरकार का चुनाव करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार पर गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं का भरोसा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 November 2023, 1:58 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मतदाताओं से अपने मत का बेहतरीन उपयोग करने तथा कांग्रेस सरकार का चुनाव करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार पर गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं का भरोसा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से अपनी अपील में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राज्य को विकास, प्रगति और सामाजिक न्याय देने में सक्षम इस न्याययुक्त सरकार को बनाये रखने में उन्हें मदद करनी होगी ।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे युवा मतदाता पहली बार मतदान कर रहे हैं, उनका विशेष स्वागत एवं अभिनंदन।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लोकतंत्र को मज़बूत बनाइये,भरोसा बरक़रार रखिये। क्योंकि …“बात है अभिमान की, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की।’’

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में शुक्रवार को 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा है और कांग्रेस सत्ता में बने रहने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

मध्य प्रदेश के मतदाताओं के लिए एक अलग अपील में खरगे ने कहा कि राज्य के लोग आज जीतेंगे क्योंकि वे बदलाव के लिए एकजुट हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से हमारा आग्रह है कि वे बदलाव के इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और मतदान अवश्य करें।’’

उन्होंने मतदाताओं से अपने संदेश में कहा,‘‘रोज़गार के नए आयाम आपका इंतज़ार कर रहें हैं और आप प्रदेश के भर्ती घोटालों से मुक्ति पाएंगे।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ,‘‘ हमारी माताओं-बहनों का बहुमूल्य वोट महिलाओं के लिए आर्थिक सुरक्षा चक्र खड़ा करेगा, जिससे वे स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर होंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे किसान एवं खेतिहर मज़दूर भाई-बहन फ़सल के लिए बेहतर दाम पाएंगे और उनके एक वोट से उनका क़र्ज़ माफ़ होगा।’’

उन्होंने कहा , ‘‘हमारे दलित, आदिवासी एवं पिछड़े समाज के लोग रोज़ाना हो रहे अत्याचार से छुटकारा पाएंगे और न्याय प्रणाली में विकास के प्रबल भागीदार बनेंगे। ’’

खरगे ने कहा, ‘‘आपके एक वोट की शक्ति - छात्रों को आर्थिक मदद, स्वास्थ्य एवं पेयजल का अधिकार एवं इलाज के लिए निःशुल्क बीमा, जैसी महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर सकती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘… तो बढ़ाइये हाथ वोटिंग बटन पर, और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का जमकर प्रयोग कीजिए। विजयी होगा मध्य प्रदेश, बेहतर बनेगा अपना देश ।’’

मध्य प्रदेश में कांग्रेस इस चुनाव में भाजपा से सत्ता छीनने की जुगत में लगी है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है - भारी बहुमत के साथ।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘घरों से निकल कर, आज बड़ी संख्या में मतदान करें और, चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार।’’

Published : 
  • 17 November 2023, 1:58 PM IST

Related News

No related posts found.