कांग्रेस पर चिटफंड निवेशकों का पैसा न लौटाने का आरोप, सदन में जमकर हंगामा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ ​विधानसभा में शुक्रवार को मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने चिटफंड कंपनियों द्वारा निवेशकों से ठगा गया पैसा वापस दिलाने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

छत्तीसगढ़ ​विधानसभा
छत्तीसगढ़ ​विधानसभा


रायपुर: छत्तीसगढ़ ​विधानसभा में शुक्रवार को मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने चिटफंड कंपनियों द्वारा निवेशकों से ठगा गया पैसा वापस दिलाने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया है।

भाजपा सदस्यों ने इस मुद्दे पर काम रोककर चर्चा कराने की मांग की थी जिसे आसंदी ने खारिज कर दिया। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित की गई।

विधानसभा में आज शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा और अजय चंद्राकर ने कहा कि चिटफंड कंपनियों में निवेश करने के बाद कई लोगों ने अपना पैसा खो दिया है।

यह रेखांकित करते हुए कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में निवेशकों को उनका धन वापस दिलाने का वादा किया था विधायकों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में अब तक समुचित कार्रवाई नहीं की गई है और सरकार ने अभी तक ठगी का शिकार हुए लोगों का पैसा वापस नहीं किया है। उन्होंने इस विषय पर चर्चा कराने की मांग की।

कांग्रेस विधायकों ने विपक्ष के आरोपों को नकारा और कहा कि पिछली भाजपा सरकारों के दौरान फर्जी चिटफंड कंपनियों ने लोगों को ठगा था। उन्होंने दावा किया कि भूपेश बघेल सरकार ने निवेशकों के पैसे वापस करना शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा के कई नेता बेईमान चिटफंड कंपनियों के उद्घाटन (पिछले भाजपा शासन के दौरान) में शामिल हुए थे।

जब आसंदी ने विपक्ष की चर्चा की मांग को खारिज कर दिया तब भाजपा सदस्यों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।










संबंधित समाचार